सूने मकान से 7:50 लाख के रुपए के जेवर पार कर दिए

रायपुर. सूने मकान से चोरों ने साढ़े सात लाख रुपए के जेवर पार कर दिए. चोरी की ये वारदात डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. पार्थिव प्रोविंस मकान मालकिन प्रगति भट्टाचार्य 18 फरवरी से बाहर थी. सूना घर देखकर चोरों ने खिड़की के रॉड तोड़कर अंदर घुस गए. मकान से 3 तोला सोने का कड़ा, 20 तोले का बिस्किट, 2 तोले का हार, दो तोले का चैन, एक डायमंड लॉकेट, 5 नग सोने की अंगूठी, 1 तोला सोने का जेंट्स ब्रेसलेट, 4 नग लेडीज कान की बाली, दो नग एक-एक तोला की लेडीज ब्रेसलेट, एक नग डायमंड पेंटेड, 4 नग सोने के कड़े, 20 नग चांदी के सिक्के पार कर दिए. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.