नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दंगाइयों ने पत्रकार को पीटा

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ बवाल के बीच उपद्रवियों ने एक निजी समाचार चैनल एनडीटीवी के चार पत्रकारों के साथ मारपीट की गई। गोकलपुरी में एक धार्मिक स्थल में कुछ उपद्रवियों के द्वारा तोडफ़ोड़ की सूचना मिलने के बाद चैनल के पत्रकार जब वहां अपने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की। उपद्रवियों ने रिपोर्टर को वीडियो बनाते देख ली, जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। इसमें उस रिपोर्टर के तीन दांत भी टूट गए। उपद्रवियों के हमले में अरविंद गुणशेखर के तीन दांत टूट गए, उनके सिर पर एक लाठी पडऩे वाली थी कि तभी एनडीटीवी के ही सहयोगी सौरभ शुक्ला ने उन्हें बचाया। सौरभ शुक्ला के पीठ पर घूंसे भी मारे गए। रिपोर्टर को अपने गले में पहने हुए हार दिखाकर खुद को धार्मिक पहचान बताने के बाद ही छोड़ा गया।