मुज़फ्फरनगर- शुक्रवार को रूडकी रोड स्थित माया पैलेस सिनेमा हाॅल का 25 साल का सफर पूरा करते हुए शहर के दूसरे मल्टीप्लेक्स के रूप में भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीडिया सेंटर अध्यक्ष व दैनिक राॅयल बुलेटिन के प्रधान संपादक अनिल राॅयल द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर व बाहर की जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। माया मल्टीप्लेक्स के एमडी प्रणव गर्ग ने इसे सुविधाओं के आधार पर वेस्ट यूपी का सबसे बेहतरीन मल्टीप्लेक्स बताया है। इसके साथ ही अब जनपद में दो मल्टीप्लेक्स अस्तित्व में आ गये हैं। यह सब उत्तर प्रदेश सरकार की सिनेमा प्रोत्साहन योजना 2016 के अंतर्गत हो पाया है। मल्टीप्लेक्स को संबंधित विभाग द्वारा एनओसी भी जारी कर दी गई है। इसका श्रेय जिलाधिकारी को एमडी के द्वारा दिया गया। उनकी पहल के बाद ही माया पैलेस को मल्टीप्लेक्स के नाम से दोनों आॅडी में फिल्म को प्रदर्शित करने का लाइसेंस प्रदान किया गया है। शहर के रुड़की रोड पर स्थित माया पैलेस सिंगल स्क्रीन सिनेमा राज्य सरकार की सिनेमा उद्योग को प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत अब माया मल्टीप्लेक्स के रूप में नये कलेवर में लोगों के मनोरंजन के लिए अपने सफर पर एक कदम ओर आगे बढ़ा चुका है।
आज मीडिया सेंटर अध्यक्ष व दैनिक राॅयल बुलेटिन के प्रधान संपादक अनिल राॅयल ने मुख्य अतिथि के रूप में इस सिनेमा के नये सफर का आगाज किया। उन्होंने नारियल फोड़ने के बाद फीता काटकर माया मल्टीप्लेक्स का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व माया मल्टीप्लेक्स के एमडी प्रणव गर्ग के द्वारा मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया। उन्हें बैच लगाया गया। इस मौके पर प्रणव गर्ग के पिता भारत भूषण गर्ग स्पेशल ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट सहारनपुर ने मुख्य अतिथि को शाॅल उढ़ाकर उनका सम्मान किया।