जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पण्डित सुरेश मिश्रा ने आदर्ष नगर स्थित शमशान से आज 50 अस्थि कलश (फूल) को हरिद्वार गंगा नदी में विसर्जन के लिये रवाना किया।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जे.डी. केसवानी अपने साथियों दयाल दास के साथ इन अस्थि कलषों (फूलों) को लेकर आदर्ष नगर स्थित शमशान से आज रवाना हो गये, ये अस्थि कलष लावारिस एवं अति गरीबों के थे। जी.डी. केसवानी करीब 11 वर्षो से ये पुण्य कार्य करते आ रहे है और अब तक 6 हजार लावारिस एवं अति गरीबों के अस्थि कलश हरिद्वार गंगा नदी में विसर्जन कर चुके है।
पण्डित मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि ये कार्य एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य है, जिसे की लावारिस एवं अति गरीबों की मुक्ती के साथ-साथ उनके प्रति समपर्ण को दर्षाता है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्यण महासभा के उपाध्यक्ष दिनेष शर्मा, गोविन्द शर्मा, विष्णु शर्मा, नामदेव समाज के शहर अध्यक्ष जितेन्द्र टांक और मुथरेश शर्मा, लोकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
लावारिस अस्थि कलश हरिद्वार में गंगा विसर्जन के लिये रवाना
• Paras Nath Tiwari