क्राइम ब्रांच ने दाऊद के करीबी एजाज लकड़ावाला की बेटी को फिरौती मामले में दी क्लीन चिट


मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला की बेटी शिफा शेख को फिरौती के एक मामले में क्लीनचिट दे दी है। हालांकि, उसके खिलाफ फर्जी तरीके से पासपोर्ट हासिल करने का मामला जारी रहेगा। उसकी गिरफ्तारी के बाद मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने एजाज लकड़वाला को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले की जांच के नतीजों और एजाज लकड़ावाला के बयान को क्लीन चिट का आधार बनाया है।


मकोका के प्रावधानों के अनुसार, आरोपित का एसपी के रैंक से ऊपर के एक अधिकारी के सामने दिया गया इकबालिया बयान कोर्ट में सुबूत के तौर पर मान्य है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने कहा कि सब कुछ कानून की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हुआ है।


बताते चलें कि कभी अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले लकड़ावाला के खिलाफ दर्ज फिरौती और हत्या के प्रयास सहित करीब 25 मामलों में मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पिछले साल एक बिल्डर ने लकड़ावाला के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपकर फिरौती मांगने का आरोप लगाया था।


 


करीब 20 साल से फरार इस गैंगस्टर को पुलिस ने इसी साल आठ जनवरी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसने बताया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है और वह कराची में रह रहा है।


एजाज ने दाऊद के कराची में दो पतों के बारे में जानकारी दी है। पहला पता 6A, खायाबन तंजीम फेस 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची, पाकिस्तान है। वहीं, दूसरा पता डी13, ब्लॉक 4, क्लिफ्टन, कराची, पाकिस्तान है। इसके साथ ही लकड़ावाला ने क्राइम ब्रांच को यह भी बताया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दाऊद को कमांडो सुरक्षा मुहैया कराई है।