उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर में स्थित मोदहा तहसील परिसर में मारपिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो व्यक्ति लड़ाई कर रहे हैं जिसमें से एक तहसील का अफसर है और एक ऑफिस का चपरासी। खबरों के अनुसार जो शख्स जूते बरसा रहा है वो तहसील ऑफिस का चपरासी है और जिस शख्स पर जूते बरस रहे हैं वो तहसील ऑफिस में अफसर है। हमीरपुर शहर के इस वायरल वीडियो में लड़ाई कर रहे दोनों लोग शराब के नशे में थे जिस दौरान किसी मामूली विवाद पर दोनों भिड़ गए और मामला इतना बड़ा हो गया कि अफसर और चपरासी के बीच लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। हमीरपुर में चपरासी और अफसर शराब के नशे में भिड़े बताया जा रहा है कि चपरासी और तहसील ऑफिसर ने एक साथ शराब पी थी और फिर किसी विवाद पर लड़ने लग गए। अफसर और चपरासी के बीच इस लड़ाई का वीडियो अन्य शख्स ने अपने फोन में बना लिया जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे चपरासी दनादन अफसर पर जूते बरसा देता है। करीब 10 सेकंड में चपरासी 6 बार जूते बरसा देता है। नशे में होने के कारण अफसर इसका बचाव नहीं कर पा रहा है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद अफसर और चपरासी पर सख्त कार्यवाही हो सकती है
चपरासी ने अधिकारी पर बरसाए जूते ,वीडियो वायरल