बुधवार की तेजी के बाद आज बाजार में नजर आई गिरावट, सेंसेक्स 159 अंक गिरकर बंद


मुंबई। बुधवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को फिर से गिरावट नजर आई है। सुबह मामूली गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार दिनभर सुस्त नजर आया। आखिरकार दिन के अंत में सेंसेक्स जहां 152 अंकों की गिरावट के साथ 41,170 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 45 अंक गिरकर 12,080 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले ओपनिंग सेशन में बाजार ने 100 अंकों की गिरावट दिखाई थी।


आज के दिन HDFC, Kotak Bank, HUL, Nestle India, RIL और NTPC बड़े लॉसर्स के रूप में सामने आए हैं वहीं IndusInd Bank सबसे बड़े गेनर के रूप में उभरा है।


इससे पहले बुधवार को बीएसई-सेंसेक्स में 429 अंक तथा एनएसई-निफ्टी में 133 अंक का उछाल आया। चीन में कोरोनो वायरस के नए मामलों में कमी आने की रिपोर्ट और भारत पर इस विषाणु के आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिये जल्द कदम उठाने की केंद्र सरकार की घोषणा से निवेशकों की धारणा में सुधार दिखा।


बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और दिन में 41,357.16 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स पिछले बंद से 428.62 अंक यानी 1.05 प्रतिशत बढ़ कर 41,323 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.40 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,125.90 अंक पर बंद हुआ।


बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.60 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ओएनजीसी और एचडीएफसी में 2.79 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ सन फार्मा, टीसीएस, भारती एयरटेल, एल एंड टी और इंडसइंड बैंक में 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिये औषधि, कपड़ा, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर, सौर, वाहन, सर्जिकल उपकरण, पेंट, उर्वरक समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से वैश्विक बाजार में अफरातफरी का घरेलू उद्योगों पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों से निपटने के लिये जल्दी ही कदम उठाएगी।


 


Posted By: Ajay Barve